India

Apr 26 2023, 11:42

भारत में फिर बढ़े कोरोना केस, 24 घंटे में सामने आए 9,629 नए मामले

#corona_virus_in_india

देश में कोरोना के नए मामलों में बुधवार को एक बार फिर तेजी दर्ज की गई है। मंगलवार से कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। सोमवार को तुलना में मंगलवार को मामूली उछाल देखने को मिली थी लेकिन, बुधवार को सीधे 44 फीसदी की उछाल देखने को मिली है।हालांकि, सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट जारी है। 

सक्रिय मामले घटकर 61,013

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को बीते 24 घंटे में नौ हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। बुधवार को 9,629 नए मामले दर्ज किए गए जबकि यह आंकड़ा मंगलवार को 6,660 था। वहीं, सक्रिय मामले घटकर 61,013 रह गए हैं, जो मंगलवार को 63,380 था।आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को 29 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,398 हो गई है। 29 में से 10 मौतें केवल केरल में हुई हैं। 

रिकवरी रेट 98.68 प्रतिशत

कोरोना वायरस मामलों में उतार-चढ़ाव के बीच मौते के आंकड़े चिंता पैदा करने वाले हैं। देश में डेली पॉजिटिविटी दर 5.38 फीसदी बनी हुई हैं। वहीं, विकली पॉजिटिविटी रेट 5.61 देखने को मिली है। वहीं, मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत, जबकि रिकवरी दर 98.68 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामले अब कुल संक्रमणों का मात्र 0.14 प्रतिशत रह गया है।

आठ राज्य में स्थिति चिंताजनक

देश कुल आठ राज्य ऐसे हैं जिसे लेकर स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इनमें केरल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा और दिल्ली शामिल हैं. पिछले हफ्ते केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इन राज्यों को पत्र जारी कर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आठ राज्यों से उन इलाकों में टेस्टिंग और सतर्कता बढ़ाने का भी निर्देश दिया है जिन क्षेत्रों में लगातार मामले मिल रहे हैं।

India

Apr 26 2023, 11:17

तेजी से जारी है ‘ऑपरेशन कावेरी’, पोर्ट सूडान से 135 भारतीयों का तीसरा जत्था जेद्दा पहुंचा

#operation_kaveri_third_batch_of_135_stranded_indians_jeddah

सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए केंद्र सरकार की ओर से ‘ऑपरेशन कावेरी’ चलाया जा रहा है।बुधवार को सूडान में फंसे अन्य 135 भारतीयों का तीसरा जत्था सूडान से रवाना हुए दूसरे भारतीय वायुसेना के C-130J विमान में सवार होकर सऊदी अरब के जेद्दा पहुंच गया।इससे पहले बुधवार की सुबह ही विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने 148 भारतीयों के दूसरे बैच का स्वागत किया था। इसके अलावा एक और नौसैनिक पोत आईएनएस सुमेधा 278 यात्रियों को लेकर जेद्दा बंदरगाह पहुंचा।

इस बीच विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि ऑपरेशन कावेरी पूरे जोरों पर है। दूसरी IAF C-130J फ्लाइट पोर्ट सूडान से जेद्दा पहुंच चुकी है, जिसमें 135 और यात्री हैं। यह ऑपरेशन कावेरी के तहत निकाले गए लोगों का तीसरा बैच है।

इससे पहले बुधवार को विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि IAF C-130J विमान से 121 यात्री रवाना हुए। हालांकि, एमओएस एमईए ने बाद में ट्वीट कर कहा कि दूसरे बैच में 148 भारतीयों को निकाला गया था।

केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री ने मंगलवार को इंटरनेशनल इंडियन स्कूल, जेद्दा में पारगमन सुविधा का निरीक्षण किया। सूडान से निकाले गए भारतीयों को भारत आने से पहले इसी स्कूल में रखा जा रहा है। राज्यमंत्री ने ट्वीट किया, इंटरनेशनल इंडियन स्कूल जेद्दा में पारगमन सुविधा (Transit Facility) का निरीक्षण किया, जहां सूडान से निकाले गए भारतीयों को भारत की यात्रा से पहले रिसीव किया जाएगा और कुछ देर के लिए रखा जाएगा। यह स्कूल पूरी तरह से रहने के प्रावधानों, ताजा भोजन, शौचालय, चिकित्सा सुविधाओं, वाईफाई से सुसज्जित है। यहां 24 घंटे काम करने वाला कंट्रोल रूम भी है।

राजधानी खार्तूम में सूडानी सेना और अर्धसैनिक समूहों के बीच लड़ाई तेज होने के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को जानकारी दी कि युद्धग्रस्त सूडान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए इसका ‘ऑपरेशन कावेरी’ चल रहा है और लगभग 500 भारतीय पोर्ट सूडान पहुंच गए हैं।भारतीय नौसेना का आईएनएस तेग मंगलवार को सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए जारी ‘ऑपरेशन कावेरी’ में शामिल हो गया। 

बता दें कि पूरे सूडान में लगभग 3,000 भारतीय हैं। सूडान की राजधानी खार्तूम में कई स्थानों से भीषण लड़ाई की खबरों से सूडान में सुरक्षा स्थिति अस्थिर बनी हुई है। यहां सेना और एक अर्द्धसैनिक समूह के बीच पिछले 10 दिनों से जारी भीषण लड़ाई में 400 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

India

Apr 26 2023, 10:45

प्रकाश सिंह बादल के अंतिम दर्शन के लिए आज दोपहर चंडिगढ़ पहुंचेंगे पीएम मोदी, कल बठिंडा के बादल गांव में अंतिम संस्कार

#pm_modi_will_reach_chandigarh_to_tributes_to_parkash_singh_badal

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार शाम निधन हो गया। प्रकाश सिंह बादल का अंतिम संस्कार गुरुवार को बठिंडा के बादल गांव में किया जाएगा।इससे पहले शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल को अंतिम श्रद्धांजलि देने दोपहर 12 बजे पीएम नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ पहुंचेंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।

इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रकाश सिंह बादल के निधन पर शोक व्यक्त किया था। पीएम मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा कि बेहद दुखी हूं। प्रकाश सिंह बादल भारतीय राजनीति की विराट हस्ती और उल्लेखनीय नेता थे। जिन्होंने हमारे देश के लिए बहुत योगदान दिया। पंजाब की प्रगति के लिए अथक परिश्रम किया व कठिन समय में राज्य को सहारा दिया। 

प्रकाश सिंह बादल का अंतिम संस्कार 27 अप्रैल गुरुवार को उनके पैतृक गांव बादल में दोपहर एक बजे होगा। इससे पहले 26 अप्रैल को उनके पार्थिव शरीर को आम लोगों के दर्शन के लिए सुबह 10 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर 28 स्थित शिरोमणि अकाली दल के कार्यालय में रखा जाएगा। इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी। यह यात्रा राजपुरा, पटियाला, संगरूर, बरनाला, रामपुरा फूल, बठिंडा के रास्ते गांव बादल पहुंचेगी। 

बीते शुक्रवार सुबह प्रकाश सिंह बादल की अचानक तबियत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें मोहाली के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने मंगलवार की शाम अंतिम सांस ली।केंद्र सरकार ने बादल के निधन पर दो दिन (26 और 27 अप्रैल) के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और सरकारी मनोरंजन के कार्यक्रम नहीं होंगे।पंजाब सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन पर 27 अप्रैल को छुट्टी का एलान किया है। इस दौरान सभी दफ्तर और विधिक संस्थान बंद रहेंगे।

India

Apr 26 2023, 10:28

दिल्ली में आज मेयर पद के लिए वोटिंग, आप की शैली ओबेरॉय और बीजेपी की शिखा राय आमने-सामने

#delhi_mcd_mayor_election

दिल्ली नगर निगम मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए आज मतदान होगा। दिल्ली निगम सचिवालय सिविक सेंटर में आज सुबह 11 बजे से मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी प्रत्याशी शैली ओबरॉय और भाजपा प्रत्याशी शिखा राय मैदान में हैं। 

भाजपा और आप के बीच कड़ा मुकाबला

मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए कुल 274 वोट हैं। इनमें आप के 148 और भाजपा के 115 वोट हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आप को मेयर पद जीतने में मुश्किल नहीं होगी। मेयर चुनाव में सभी निर्वाचित पार्षद, लोकसभा सांसद, राज्यसभा सांसद और एलजी विनय सक्सेना द्वाना नामित दिल्ली के 14 विधायक मतदान करेंगे। आम आदमी पार्टी के पक्ष में 148 और बीजेपी के पास 115 वोट हैं। साफ है कि सदन में वोट का समीकरण आम आदमी के पक्ष में है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी अंतिम समय तक मेयर चुनाव जीतने की कोशिश करेगी।

आप नेता मुकेश गोयल करेंगे सत्र की अध्यक्षता

बता दें कि भाजपा प्रत्याशी शिखा राय ग्रेटर कैलाश से भाजपा की पार्षद हैं। वहीं डिप्टी मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी ने मौजूदा डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल पर भरोसा जताया है जिनका मुकाबला बीजेपी के सोनी पांडेय से होगा। बता दें कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बुधवार को सत्र की अध्यक्षता करने के लिए आप नेता मुकेश गोयल के नाम पर सहमति जताई थी एमसीडी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पीठासीन अधिकारी मुकेश गोयल ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। 

दो माह के भीतर दूसरी बार हो रहा चुनाव

दिल्ली नगर निगम का चुनाव दो माह के भीतर दूसरी बार हो रहा है। ऐसा डीएमसी एक्ट के मुताबक हो रहा है। डीएमसी एक्ट में हर साल चुनाव कराने का प्रावधान है। हर साल 31 मार्च को मेयर का कार्यकाल समाप्त हो जाता है। नये मेयर का चुनाव नया वित्तीय शुरू होने के बाद अप्रैल में कराना होता है। यही वजह है कि दो माह के अंदर दूसरी बार मेयर का चुनाव हो रहा है। दरअसल, दिल्ली नगर निगम का चुनाव देर से होने के कारण पहले साल के दौरान चुने गए मेयर का कार्यकाल दो माह से कम कर रहा।

India

Apr 26 2023, 09:41

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल क निधन, 95 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, दो दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा

#parkashsinghbadal_passes

शिरोमणि अकाली दल के दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का निधन हो गया है।इसके साथ ही पंजाब के सा-साथ देश की राजनीति का एक बड़ा अध्याय खत्म हो गया है। प्रकाश सिंह बादल का 95 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।

दो दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा

केंद्र सरकार ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के सम्मान में दो दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। दो दिवसीय राजकीय शोक 26 से 27 अप्रैल तक रहेगा। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इन दो दिनों के लिए कोई आधिकारिक मनोरंजन नहीं होगा।

गुरुवार को होगा अंतिम संस्कार

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार को 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया। शिअद संरक्षक के निधन की पुष्टि उनके बेटे के निजी सहायक और पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने की। अनुभवी राजनेता का अंतिम संस्कार गुरुवार को बठिंडा के बादल गांव में किया जाएगा।

सरपंच से सीएम तक का सियासी सफर

पंजाब के बठिंडा जिले के बादल गांव के सरपंच बनने के साथ प्रकाश सिंह बादल के राजनीतिक सफर की शुरुआत हुई थी। 1927 में जन्मे प्रकाश सिंह बादल ने अपनी सियासी पारी उसी साल शुरू की थी जब देश आजाद हुआ था। उन्होंने 20 साल की उम्र में 1947 में सरपंच का चुनाव जीतकर अपना सियासी सफर शुरू किया। इसके बाद वह पंजाब के पांच बार के मुख्यमंत्री बने। वे एक ऐसे जननेता थे जिन्होंने 1969 से 1992 तक किसी भी विधानसभा चुनाव में हार का मुंह तक नहीं देखा था। इसके बाद 1992 में उन्होंने खुद ही चुनाव न लड़ने का एलान कर दिया था। 

बादल को सबसे कम और सबसे ज्यादा उम्र के मुख्यमंत्री होने का गौरव

पंजाब के अब तक 17 मुख्यमंत्रियों में प्रकाश सिंह बादल को सबसे कम उम्र 43 साल और सबसे ज्यादा 84 साल की उम्र के मुख्यमंत्री होने का गौरव प्राप्त है। 1970 में वह पहली बार और 2012 में आखिरी बार मुख्यमंत्री बने। वह 2017 तक (89 वर्ष की आयु में) राज्य के मुख्यमंत्री बने रहे।

India

Apr 25 2023, 19:23

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में चूक, घर के ऊपर नो फ्लाई जोन में उड़ता दिखा ड्रोन

#security_lapse_of_cm_arvind_kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है।दरअसल केजरीवाल के घर के ऊपर संदिग्ध ड्रोन उड़ता हुआ दिखाई दिया. सीएम आवास पूरी तरह से नो फ्लाई जोन में रहता है।नो फ्लाई जोन में ड्रोन दिखाई देने के बाद पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है।पुलिस ड्रोन उड़ाने वाले शख्स की तलाश में जुटी गई है।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि अभी वेरीफाई कर रहे हैं। सीएम आवास के पास ड्रोन उड़ने की जानकारी मिली है लेकिन उसको अभी वेरीफाई किया जा रहा है कि उसमें कितनी सच्चाई है।पुलिस पता कर रही है कि सीएम आवास के आस-पास किन लोगों के पास रजिस्टर्ड ड्रोन हैं। ड्रोन रखने वालों के रिकॉर्ड पुलिस खंगाल रही है।

एक साल पहले भी सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था। तब आप नेताओं ने केजरीवाल के घर पर हमला करने का आरोप लगाया था। इस दौरान सीसीटीव कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर और गेट पर लगे बूम बैरियर भी तोड़ दिए गए थे। इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने पहले बताया था कि बीजेपी युवा मोर्चा के करीब 150-200 कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू किया था। यह प्रदर्शन केजरीवाल के द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर विधानसभा में दिए बयान के खिलाफ रखा गया था। इसके कुछ घंटे बाद कुछ प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर सीएम आवास के बाहर तक पहुंच गए थे।

दिल्ली एक केंद्र शासित प्रदेश है। दिल्ली के मुख्यमंत्री की सुरक्षा बहुत सख्त रहती है। गृह मंत्रालय की ओर से दिल्ली के सीएम को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है। इसमें एस्कॉर्ट, क्लोज प्रोटेक्शन टीम समेत बड़ी संख्या में सादी वर्दी में पुलिस भी रहती है। सीएम की सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवान भी शामिल रहते हैं। वहीं, घर में आने वाले हर किसी की पुख्ता जांच होती है। पूरा रिकॉर्ड रखा जाता है। तभी उस व्यक्ति की सीएम आवास में एंट्री मिलती है।

India

Apr 25 2023, 19:22

सूडान में ऑपरेशन कावेरी शुरू, जेद्दाह के लिए रवाना हुआ 278 भारतीयों का पहला जत्था

#operation_kaveri_278_indians_leave_sudan_for_jeddah

सूडान में 72 घंटे के सीजफायर के बाद भारतीयों की निकासी का अभियान शुरू हो गया है। वहां फंसे भारतीयों की निकासी के लिए ऑपरेशन कावेरी शुरू हो गया है।इसे तहत सूडान में फंसे भारतीयों का पहला जत्था सऊदी अरब के जेद्दा के लिए भारतीय नौसेना के जहाज में रवाना हो गया।विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को ये जानकारी दी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सूडान में फंसे भारतीयों की तस्वीरें ट्वीट की हैं। तस्वीरों में भारतीय नागरिकों को आईएएनएस सुमेधा पर सवार हुए देखा जा सकता है। अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, "सूडान में फंसे हुए भारतीयों का पहला जत्था ऑपरेशन कावेरी के तहत रवाना हुआ। आईएनएस सुमेधा 278 लोगों के साथ पोर्ट सूडान से जेद्दा जा रहा है।" सूडान से आ रहे इन लोगों में कई बच्चे भी शामिल हैं। हिंसा प्रभावित सूडान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित रूप से निकालने की योजना के तहत भारत ने जेद्दा में दो सी-130जे सैन्य परिवहन विमान और पोर्ट सूडान में आईएनएस सुमेधा को तैनात किया है।

बता दें कि केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ऑपरेशन कावेरी की निगरानी कर रहे हैं। इनको सूडान पोर्ट से आईएएनएस सुमेधा के जरिए जेद्दाह लाया जा रहा है। यहां पहुंचने के बाद इनको इंडियर एयर फोर्स के विमान से भारत लाया जाएगा।

बता दें कि कल विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर ऑपरेशन कावेरी की जानकारी दी थी। जेद्दाह में वायुसेना के दो विमान स्टैंडबाय पर हैं। इन्हीं विमानों के जरिए भारतीय नागरिकों की भारत वापसी होगी।

बता दें कि पूरे सूडान में लगभग 3,000 भारतीय हैं। सूडान की राजधानी खार्तूम में कई स्थानों से भीषण लड़ाई की खबरों से सूडान में सुरक्षा स्थिति अस्थिर बनी हुई है। यहां सेना और एक अर्द्धसैनिक समूह के बीच पिछले 10 दिनों से जारी भीषण लड़ाई में 400 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

India

Apr 25 2023, 17:38

बढ़ सकतीं हैं मनीष सिसोदिया की मुश्किलें, शराब घोटाले में पहली बार सीबीआई की चार्जशीट में आया नाम

#delhiexcisecaseformerdeputycmmanish_sisodia

दिल्ली के आबकारी नीति केस में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं। दरअसल,दिल्ली के शराब नीति मामले में सीबीआई ने मंगलवार को रॉउज एवेन्यू कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है।शराब घोटाले मामले में दायर चार्जशीट में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी आरोपी बनाया गया है। चार्जशीट में मनीष सिसोदिया समेत चार लोगों का नाम शामिल है।सीबीआई ने सिसोदिया समेत बुच्ची बाबू, अर्जुन पांडेय और अमनदीप ढल को आरोपी बनाया गया है।बता दें कि इससे पहले किसी भी चार्जशीट में सिसोदिया का नाम नहीं था।

सीबीआई शराब नीति में हुई कथित अनियमितता को लेकर जांच कर रही है। इसको लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी ने 26 फरवरी को दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। ईडी भी आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर सिसोदिया से पूछताछ करते हुए दावा कर रही है कि आबकारी नीति में हुए भ्रष्टाचार में सिसोदिया ही मुख्य साजिशकर्ता है।आरोप है कि दिल्ली सरकार की 2021-22 की आबकारी नीति में शराब कारोबारियों को लाइसेंस देने के लिए कुछ डीलरों को फायदा पहुंचाया गया। जिन्होंने कथित तौर पर इसके लिए रिश्वत दी थी।

केजरीवाल से भी हो चुकी है पूछताछ

दिल्ली के मुख्यमंत्री से भी कथित शराब घोटाले में पूछताछ हो चुकी है। पिछले हफ्ते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीबीआई ने इस मामले में पूछताछ की थी। 17 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल से आबकारी नीति मामले में 10 घंटे पूछताछ की थी। इस दौरान उनसे 55 सवाल पूछे गए थे।

करीब दो महीने से तिहाड़ जेल में बंद हैं सिसोदिया

बता दें कि शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले से ही तिहाड़ जेल में हैं और अब पहली बार सीबीआई की चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम शामिल किया गया है। फिलहाल सिसोदिया एक मई तक न्यायिक हिरासत में हैं। उन्हें 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। वह करीब दो महीने से तिहाड़ जेल में बंद हैं।

India

Apr 25 2023, 16:12

कर्नाटक में मुस्लिमों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण खत्म करने का फैसला नौ मई तक लागू नहीं होगा, सुप्रीम कोर्ट का निर्देश

#karnataka_government_muslim_quota_reservation_supreme_court 

कर्नाटक की बोम्मई सरकार ने चार फीसदी मुस्लिम आरक्षण को खत्म कर दिया है। कर्नाटक में मुस्लिमों के चार प्रतिशत आरक्षण को हटाने के सरकार के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 9 मई तक सुनवाई टाल दी है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को निर्देश दिया कि कर्नाटक सरकार का मुस्लिमों के लिए चार प्रतिशत कोटा खत्म करने का फैसला 9 मई तक लागू नहीं होगा, क्योंकि राज्य ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है। वहीं कर्नाटक सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट को आश्वासन दिया है कि 9 मई तक सरकार के नए आदेश के मुताबिक कोई नई नियुक्ति या एडमिशन नहीं किया जाएगा। 

न्यायमूर्ति के. एम. जोसेफ और न्यायमूर्ति बी. वी. नागरत्ना की पीठ ने कहा कि मुसलमानों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण का पिछली सरकार का फैसला नौ मई तक जारी रहेगा। नौ जुलाई को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली दलीलों पर बिना किसी पूर्वाग्रह के, इस मामले की आगे की सुनवाई की जाएगी।

सरकार के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिकाए दायर की गईं। जिस पर 13 अप्रैल में सुनवाई होनी थी लेकिन राज्य सरकार ने जवाब दाखिल करने के लिए अदालत से वक्त मांग लिया। जिसके बाद जस्टिस के एम जोसेफ और जस्टिस बीवी नागरत्ना की पीठ ने 25 अप्रैल तक मामले की सुनवाई टाल दी। इस दौरान सरकार ने आश्वासन दिया कि आरक्षण की नई व्यवस्था के तहत कोई नई नियुक्ति या एडमिशन नहीं होगा। अब एक बार फिर इस मामले पर सुनवाई 9 मई तक टल गई है।

कर्नाटक में बसवराज बोम्मई की सरकार ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुसलमानों के लिए आरक्षण खत्म करने का फैसला किया था। राज्य में 10 मई को चुनाव हैं। कर्नाटक सरकार ने पीठ को आश्वासन दिया था कि मामले की अगली सुनवाई तक 24 मार्च के सरकारी आदेश के आधार पर कोई नियुक्ति और दाखिला नहीं दिया जाएगा। कर्नाटक सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग के मुसलमानों के लिए चार फीसदी कोटा समाप्त करते हुए सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में आरक्षण की दो नयी श्रेणियों की घोषणा की थी। ओबीसी मुसलमानों के चार फीसदी कोटे को वोक्कलिगा और लिंगायत समुदायों के बीच बांट दिया गया है।

India

Apr 25 2023, 15:08

कर्नाटक में गरजे अमित शाह, कांग्रेस को बताया रिवर्स गियर सरकार

#amit_shah_fiercely_attacked_congress 

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव एकदम करीब है। इसको देखते हुए बीजेपी ने अपने प्रचार की धार तेज कर दी है। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय कर्नाटक के दौरे पर हैं। कर्नाटक दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को उन्होंने बागलकोट में चुनावी रैली की। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के पास नेताओं की कमी है। भाजपा से आए हुए नेताओं के आधार पर चुनाव लड़ते हैं। यह बताता है कि आपकी पार्टी में दिवालियापन आ गया है।

कांग्रेस को बताया रिवर्स गियर सरकार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रे पर हमला बोलते हुए कहा कि एक तरफ डबल इंजन की सरकार बीजेपी की है तो दूसरी तरफ रिवर्स गियर सरकार है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस आ गई तो सबसे बड़ा भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, परिवारवाद होगा और कर्नाटक राज्य दंगे से ग्रस्त हो जाएगा। उन्होंने राज्य की जनता से दोबारा बीजेपी की सरकार बनाने का अनुरोध किया। शाह ने कहा 'कांग्रेस रिवर्स गियर की सरकार है। मोदी जी ने 9 साल से कर्नाटक को केंद्र से कई सारी योजनाएं देने का काम किया है। आने वाले चुनाव में मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनाइये। ये हमारे प्रत्याशी को विधायक बनाने का चुनाव नहीं है, ये कर्नाटक के भविष्य को मोदी जी के हाथ में देने का चुनाव है, ये राज्य को संपूर्ण विकसित बनाने का चुनाव है। ये चुनाव राजनीतिक स्थिरता और नए कर्नाटक का चुनाव है, जो बीजेपी लेकर आ सकती है।

चार फीसदी आरक्षण खत्म

शाह ने आगे कहा कि यहां धर्म के आधार पर चार फीसदी मुस्लिम आरक्षण था। भाजपा की सरकार ने वोट बैंक की लालच में पड़े बिना इस मुस्लिम आरक्षण को समाप्त कर दिया है। शाह ने आगे कहा कि हम मानते हैं कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होना चाहिए। मुस्लिम आरक्षण समाप्त करने के बाद हमने एससी, एसटी, वोकलिंगा और लिंगायत सब के आरक्षण में बढ़ोतरी करने का काम किया है।

कांग्रेस पर लिंगायत समाज के अपमान का आरोप

अमित शाह ने कहा 'कांग्रेस ने हमेशा लिंगायत समाज का अपमान किया है। कांग्रेस ने दो लिंगायतों को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाया था और दोनों को पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने अनादरपूर्वक हटा दिया था। कांग्रेस को लिंगायतों के बारे में बोलने का कोई अधिकार नहीं है। वास्तव में बीजेपी सरकार ने लिंगायत नेताओं के लिए टिकट सुनिश्चित किया है, जहां मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया गया था। कांग्रेस ने परिवारवाद की राजनीति के अलावा कुछ नहीं किया है'।

10 मई को कर्नाटक में चुनाव

कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटें हैं। यहां 10 मई को मतदान होगा, जबकि 13 मई को नतीजे आएंगे। मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है। 2018 के चुनाव में भाजपा ने जेडीएस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। जबकि कांग्रेस सबसे ज्यादा सीटों को पाने वाली पार्टी थी।